कुंडहित में पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 कार्यक्रम शुरू
कुंडहित. पंचायतों में विकास की स्थिति का आकलन कर विकास की रफ्तार तेज करने के लिए झारखंड सरकार की ओर से पंचायत स्तर पर पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 कार्यक्रम शुरू किया गया है.
कुंडहित. पंचायतों में विकास की स्थिति का आकलन कर विकास की रफ्तार तेज करने के लिए झारखंड सरकार की ओर से पंचायत स्तर पर पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसे लेकर सोमवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में प्रखंडस्तरीय बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ जमाले राजा ने की. बैठक में पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, जेएसएलपीएस, थाना, सांख्यिकी, बाल विकास परियोजना, आपूर्ति, मनरेगा, स्वास्थ्य आदि विभाग के प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 कार्यक्रम की चर्चा कर प्राप्त दिशा निर्देशों से प्रतिनिधियों को अवगत कराया. साथ ही उन्हें आंकड़ा के प्रारूप उपलब्ध कराया गया. सभी विभागों को उपलब्ध कराए गए प्रारूप भरकर 28 अगस्त तक प्रखंड कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया गया. सभी विभागों से आंकड़े प्राप्त होने के बाद प्रतिवेदन अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला कार्यालय को भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
