रैयतों में मुआवजा भुगतान के लिए लगायें कैंप : डीसी
जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में भू-अर्जन के परियोजनाओं की समीक्षा हुई.
जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में भू-अर्जन के परियोजनाओं की समीक्षा हुई. इस अवसर पर डीसी ने सभी परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए रैयतों में मुआवजा भुगतान, जमीन अधिग्रहण, वाउचर कलेक्शन, भुगतान की अद्यतन स्थिति आदि की जानकारी ली. रूपनारायणपुर से पोखरिया मोड़ तक के पथ निर्माण परियोजना से आच्छादित मौजा में भू अर्जन से जुड़े रैयतों के मुआवजा भुगतान की समीक्षा की. उन्होंने लगातार कैंप के आयोजन करने एवं रैयतों के लंबित मुआवजा जल्द मुआवजा का निर्देश दिया. करमाटांड़ लहरजोरी पथ, आरओबी निर्माण आदि परियोजनाओं में जमीन अधिग्रहण की समीक्षा कर स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सत्यप्रकाश, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल के ईई विक्की रविश मुर्मू मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
