पोषण ट्रैकर प्रशिक्षण दो घंटे की देरी से शुरू, सेविकाएं लेनी लगीं झपकी

पोषण ट्रैकर एप को लेकर प्रशिक्षण के लिए निर्धारित समय दोपहर 1 बजे तय था, लेकिन कार्यक्रम लगभग दो घंटे विलंब से शुरू हुआ, जिससे सेविकाओं में नाराजगी देखी गयी.

By BINAY KUMAR | October 9, 2025 10:31 PM

नारायणपुर. प्रखंड सभागार में गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए पोषण ट्रैकर एप को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. निर्धारित समय दोपहर 1 बजे तय था, लेकिन कार्यक्रम लगभग दो घंटे विलंब से शुरू हुआ, जिससे सेविकाओं में नाराजगी देखी गयी. देरी होने के कारण कई सेविकाएं नींद की झपकी भी ले रही थी. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बताया कि उन्हें समय से पहले बुला लिया गया, जबकि प्रशिक्षण निर्धारित समय पर प्रारंभ नहीं हुआ. सेविकाओं ने कहा कि यदि प्रशिक्षण देरी से होनी थी, तो इसकी पूर्व सूचना दी जानी चाहिए थी, ताकि उन्हें अनावश्यक रूप से प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ती. प्रशिक्षण शिविर में रांची से आए प्रशिक्षक बबलू कुमार ने पोषण ट्रैकर एप के संचालन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस एप का उद्देश्य बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं के पोषण स्तर की वास्तविक समय पर निगरानी करना है. प्रशिक्षण में फेश कैप्चर, ई-केवाईसी प्रक्रिया, डेटा एंट्री और रिपोर्टिंग से जुड़ी तकनीकी जानकारियां दी गयीं. प्रशिक्षक ने सेविकाओं को बताया कि पोषण ट्रैकर के माध्यम से सभी लाभार्थियों की जानकारी डिजिटल रूप में दर्ज की जाएगी, जिससे योजनाओं की पारदर्शिता और निगरानी में सुधार होगा. उन्होंने सेविकाओं से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण के बाद अपने-अपने केंद्रों में एप का सुचारू उपयोग सुनिश्चित करें. कार्यक्रम में हीरा देवी, पिंकी ओझा, सपना देवी, रेणु कुमारी, दुलेश्वरी देवी, रायधानी देवी सहित कई सेविकाएं उपस्थित थीं. प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं ने अपने-अपने अनुभव और समस्याएं भी साझा कीं तथा एप के उपयोग को लेकर कुछ तकनीकी सवाल पूछे, जिनका समाधान प्रशिक्षक द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है