उप्रावि कमलडीह के बच्चों के बीच नोटबुक वितरित

मुरलीपहाड़ी. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कमलडीह में विद्यालय किट योजना के तहत विद्यार्थियों के बीच नोटबुक का वितरण किया गया.

By UMESH KUMAR | August 13, 2025 9:13 PM

मुरलीपहाड़ी. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कमलडीह में विद्यालय किट योजना के तहत विद्यार्थियों के बीच नोटबुक का वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक राम सिंह, सहायक अध्यापक अमरनाथ मिश्रा ने संयुक्त रूप से विद्यार्थियों को नोटबुक उपलब्ध कराया. प्रधानाध्यापक ने विद्यार्थियों से कहा कि आप लोगों को पढ़ने के दौरान लिखने में असुविधा नहीं हो, कॉपी के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इसलिए सरकार ने आप सबको कॉपी उपलब्ध कराया है. सभी विद्यार्थी अपना गृह कार्य व विद्यालय का कार्य कॉपी में करें. पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़े. उन्होंने कहा विद्यालयों में पढ़ाई के साथ-साथ निशुल्क पाठ्य पुस्तक, कॉपी, ड्रेस आदि देने की व्यवस्था सरकार ने की है. आप तमाम विद्यार्थी पढ़ाई पर ध्यान दें और एक बेहतर विद्यार्थी बनकर तरक्की करें. वहीं नोट बुक मिलते ही विद्यार्थी शिवम रवानी, प्रीति कुमारी, वर्षा कुमारी आदि ने बताया कि सरकार ने जो कॉपी हमलोगों को दी है उससे हमारी पढ़ाई और बेहतर होगी. अभिभावकों से हमें नोट बुक नहीं मांगना पड़ेगा. सभी विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है