जामताड़ा कॉलेज में छुटे विद्यार्थियों का नामांकन 20 तक
जामताड़ा. जामताड़ा महाविद्यालय में अंडरग्रेजुएट कोर्स बीए आर्ट्स और बीएससी साइंस (सत्र-2025-29) में प्रथम एवं द्वितीय सूची में छूटे हुए विद्यार्थियों का नामांकन फिर से शुरू किया गया है.
जामताड़ा. जामताड़ा महाविद्यालय में अंडरग्रेजुएट कोर्स बीए आर्ट्स और बीएससी साइंस (सत्र-2025-29) में प्रथम एवं द्वितीय सूची में छूटे हुए विद्यार्थियों का नामांकन विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार पुनः प्रारंभ किया गया है. इसे लेकर मंगलवार को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ काकोली गोराई ने नामांकन शाखा के अधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक की. बताया कि जामताड़ा महाविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट का नामांकन विश्वविद्यालय की ओर से जो तिथि निर्धारित की गयी थी, लेकिन किसी कारणवश यदि कोई छात्र प्रथम एवं द्वितीय सूची में छूट गए हैं. उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा पुनः मौका दिया गया है. वह अपना नामांकन 20 अगस्त तक जामताड़ा महाविद्यालय में अपने सभी दस्तावेज के साथ आकर ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
