श्री कृष्ण गौशाला परिसर में नये कार्यालय का हुआ उद्घाटन
जामताड़ा. चाकड़ी स्थित गौशाला प्रांगण में मंगलवार को 78वां वार्षिकोत्सव मनाया गया.
संवाददाता, जामताड़ा. चाकड़ी स्थित गौशाला प्रांगण में मंगलवार को 78वां वार्षिकोत्सव मनाया गया. इस दौरान गौ प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें सैकड़ों लोग गायों के साथ शामिल हुए. दोपहर में गौ पूजन के बाद शाम को प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में शामिल गाय, बैल, बछड़ा आदि को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया. वहीं गौशाला परिसर में नये कार्यालय भवन का उद्घाटन किया गया. देर रात को संग्सार मंचे शयतान बलि नामक बंगला जात्रा का आयोजन किया गया. बंगाली समाज ने कार्यक्रम का आनंद उठाया. एसडीओ सह गौशाला संचालन समिति के अनंत कुमार की अध्यक्षता में आमसभा हुई. मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह व गौशाला प्रबंधन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे. गौशाला समिति के कोषाध्यक्ष ने समिति के समक्ष श्रीकृष्ण गोशाला कमेटी की वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल आय-व्यय राशि का लेखा जोखा प्रस्तुत किया. बताया कि दानदाताओं के सहयोग से वार्षिक कमाई से दाना, बिचाली, गोपालन मजदूरी, बगीचा निर्माण के के खर्च के बाद शुद्ध लाभ एक लाख, चार हजार रुपये हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
