राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् हमारे देश की है आत्मा : मेजर
जामताड़ा. वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सेंट एंथोनी स्कूल में समारोह का आयोजन हुआ.
प्रतिनिधि, जामताड़ा. वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सेंट एंथोनी स्कूल में समारोह का आयोजन हुआ. इस अवसर पर छात्रों ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् गाकर राष्ट्रीय भावना से भर दिया. कार्यक्रम में मेजर अजीत कुमार चौबे, सार्जेंट राजकिशोर, पुलिस बल शामिल हुए. अजीत कुमार चौबे ने कहा कि वंदे मातरम् गीत हमारे देश की आत्मा है. इसे हृदय से गाकर हम अपनी मातृभूमि के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को जीवन में अपनाने का आह्वान किया. विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने वंदे मातरम् 150 पूर्ण होने पर प्रकाश डाला. कहा कि वंदे मातरम् गीत राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है. मुख्य संरक्षक डॉ दुर्गा दास भंडारी ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना सुदृढ़ करते हैं. मौके पर विजन-इ सेक्रेटरी अपर्णा भंडारी, प्राचार्य अरूप कुमार यादव, उप प्राचार्य लारेब खान, शैक्षणिक प्रमुख दीपक कुमार मंडल, शिक्षक निवास कुमार, उत्पल मंडल, संजय कुमार महतो, दीनबंधु सिंह, तृषा दे, रिया माझी, रतना पाल, सुजीत शाहा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
