मुस्लिम समुदाय ने की पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा

जामताड़ा. जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को नमाज के दौरान काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. आतंकी हमले की कड़ी निंदा की.

By UMESH KUMAR | April 25, 2025 7:16 PM

जामताड़ा. पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. जामताड़ा जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को नमाज के दौरान काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. नमाज के बाद मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए विशेष दुआ की. मौके पर हाफिज नाजीर हुसैन ने कहा 22 अप्रैल को पहलगाम में जो घटना हुई, उसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. देशभर के मुसलमान सहित हर वर्ग के लोग आक्रोशित हैं. इस तरह की घटनाएं तभी होती हैं, जब शासन-प्रशासन विफल हो जाते हैं. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को इसकी सीधी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. अगर देश वाकई सुरक्षित हाथों में है, तो फिर ऐसी घटनाएं क्यों हो रही है. कहा कि प्रधानमंत्री को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं इरशाद उल हक आरसी ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की. कहा जब भी प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर होते हैं, देश में आतंकी हमला होता है. पहलगाम में 2000 से ज्यादा पर्यटक मौजूद थे, फिर भी लोकल सुरक्षा बलों को 2 घंटे पहले क्यों हटाया गया. यह सवाल उठता है और इसके जवाब प्रधानमंत्री को देने चाहिए. कहा, “इस तरह के हमलों से न केवल भारत की छवि धूमिल होती है, बल्कि पूरी दुनिया में हमारी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो जाते हैं. मौके पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है