जामताड़ा में बनेगा मल्टी-स्पेशलिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स : मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने डीवीसी पाड़ा से शहरबेड़ा तक (2.0 कि.मी.) सड़क निर्माण का शिलान्यास किया.

By UMESH KUMAR | August 21, 2025 7:17 PM

मंत्री ने डीवीसी पाड़ा-शहरबेड़ा सड़क का किया शिलान्यास, कहा संवाददाता, जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने गुरुवार को जामताड़ा प्रखंड के डीवीसी पाड़ा से शहरबेड़ा तक (2.0 कि.मी.) सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. मंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां इकट्ठा हुए हैं. यह भीड़ बता रही है कि इस सड़क का लोगों के लिए कितना महत्व है. यह सड़क क्षेत्र की प्रगति और खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करेगी. मंत्री ने अपने संबोधन में पूर्व की रघुवर सरकार पर करारा प्रहार किया. कहा कि पूर्व की रघुवर सरकार शहरबेड़ा में कचरा प्लांट लगाना चाहती थी, जिसका मैंने जोरदार विरोध किया. मैंने साफ कहा था कि हमारे आदिवासियों के गांव में शहर का कचरा नहीं फेंका जायेगा. क्या हमारे आदिवासियों ने अलग राज्य का सपना इसी दिन के लिए देखा था? यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. आज हेमंत सोरेन की सरकार में हम यहां के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं. मंत्री ने क्षेत्र को एक और बड़ी सौगात देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यहां पर झारखंड का सबसे बड़ा मल्टी-स्पेशलिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा. यह सिर्फ एक स्टेडियम नहीं, बल्कि यहां का गौरव बनेगा. पूरे राज्य से लोग यहां खेल और पर्यटन के लिए आएंगे. इस इलाके की खूबसूरती देखेंगे. मौके पर कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है