50 मीटर दौड़ में मयंक, हिमांशु व लक्ष्मी कुमारी ने मारी बाजी

जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

By UMESH KUMAR | November 8, 2025 7:59 PM

संवाददाता, जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. एलकेजी के लिए आयोजित 50 मीटर फ्लैट दौड़ में मयंक कुमार मंडल-प्रथम, हिमांशु कुमार-द्वितीय एवं लक्ष्मी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. इसी प्रतियोगिता में यूकेजी में अंश और तिशा सान्वि टुडू- प्रथम, प्रणव कुमार और नितारा मुर्मू-द्वितीय, नितेश कुमार और राधिका कुमारी तृतीय स्थान पर रही. पहली एवं दूसरी कक्षा में शुभम् कुमार मुर्मू और माही शर्मा-प्रथम, पीयूष महतो और देवांशी गण-द्वितीय एवं हर्ष मुर्मू व निशा कुमारी तृतीय स्थान पर रही. कक्षा तीसरी और चौथी में आयोजित गोली और चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में आदर्श कुमार-प्रथम, असजद-द्वितीय एवं आदित्य चौधरी तृतीय स्थान पर रहे. कक्षा छठी और सातवीं के लिए आयोजित डिजिटल प्रस्तुति एवं संभाषण प्रतियोगिता में कृषभ भंडारी-प्रथम, आदित्य राज और अदिति कुमारी-द्वितीय एवं कुमारी चाहत तृतीय स्थान पर रही. कक्षा आठवीं, नौवीं और ग्यारहवीं में आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता बालक में श्रद्धानंद सदन विजेता और विवेकानंद सदन उपविजेता बना. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने विजयी विद्यार्थियों को बधाई दी. प्रतियोगिता के संचालन में प्रभारी प्रदीप्तो दास, खेल शिक्षक तपन यादव, अभिषेक दुबे का अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है