तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू, मसानजोड़ एफसी की टीम ने जीता मैच
जिला सचिव यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए फुटबॉल खेल आज भी मनोरंजन का एकमात्र साधन है.
नाला. मोहजोड़ी गिरिधारी मंदिर के समीप आदिवासी सिदो-कान्हू क्लब उदलजोड़ी, चकठाड़ी के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला सचिव परेश यादव, फतेहपुर के प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो, नाला प्रखंड सचिव बासुदेव हांसदा एवं प्रखंड उपाध्यक्ष जनार्दन भंडारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन के पू्र्व दिशोम गुरु शिबू सोरेन की याद में एक मिनट का मौन रखा गया. मौके पर उद्घाटन मैच मसानजोड़ एफसी की टीम एक गोल से जीतने में सफल हुई. फुटबॉल टूर्नामेंट का आनंद लेने के लिए हजारों दर्शक मौजूद थे. जिला सचिव यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए फुटबॉल खेल आज भी मनोरंजन का एकमात्र साधन है. कहा कि खेल से शरीर के साथ-साथ मतिष्क भी स्वस्थ रहता है. यादव ने कहा कि वर्तमान हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने खेल नीति भी बनायी है, जिससे खिलाड़ियों को सरकार सीधी नियुक्ति भी दे रही है. इसलिए आप सबों को समर्पित होकर नियमित रूप से अभ्यास की आवश्यकता है. मौके पर कमेटी के दिलीप टुडू, सुनीतन हांसदा, गुरुपद महतो, जनार्दन भंडारी, स्वपन महतो, सुजित कुमार यादव, रूपधन टुडू, भजहरि महतो, अंजन कुमार यादव, बासुदेव महतो समेत काफी संख्या खेलप्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
