लाभुकों को उचित मात्रा में ससमय उलब्ध करायें खाद्यान्न : डीसी

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में खाद्य आपूर्ति एवं जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के कार्यों को लेकर बैठक हुई.

By UMESH KUMAR | September 23, 2025 8:05 PM

संवाददाता, जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में मंगलवार को डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में खाद्य आपूर्ति एवं जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के कार्यों को लेकर बैठक हुई. इस अवसर पर खाद्यान्न वितरण, जविप्र दुकानों से संबंधित मामले, पीवीटीजी डाकिया योजना, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना, धान अधिप्राप्ति एवं भुगतान, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण, चना दाल वितरण योजना, लाभुकों का ई केवाईसी आदि समीक्षा की गयी. खाद्यान्न वितरण को लेकर डीसी ने डीएसओ को निर्देश दिया कि प्रत्येक कार्डधारी लाभुकों को उचित दरों पर उचित मात्रा में ससमय खाद्यान्न वितरण करें. खाद्यान्न वितरण योजना को सुचारु रूप से पारदर्शिता के साथ चलाएं. उन्होंने पीवीटीजी डाकिया योजना के तहत लाभुकों को ससमय खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं लाभुकों से प्राप्त विभिन्न शिकायतों का निष्पादन ससमय करने को लेकर भी डीएसओ को निर्देश दिये. वहीं, उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के कार्यों की समीक्षा के क्रम में स्वीकृत पद, रिक्त पद की विवरणी, मूलभूत सुविधा की उपलब्धता, केस स्टेटस आदि की जानकारी ली गयी. बताया गया कि कार्यालय में महिला कर्मी के रहने के बावजूद भी बाथरूम एवं पानी की सुविधा नहीं है, जिस पर डीसी ने प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. मौके पर एसी पूनम कच्छप, डीएसओ क्यूम अंसारी सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है