राम कथा के श्रवण से जीवों को मिलता है परम सुख : कथावाचक

गांधी मैदान में चल रहे श्रीराम कथा के चौथे दिन शनिवार को कथावाचक अंकित महाराज ने भगवान भोले बाबा, माता पार्वती कथा का श्रवण कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 8:20 PM

जामताड़ा. गांधी मैदान में चल रहे श्रीराम कथा के चौथे दिन शनिवार को कथावाचक अंकित महाराज ने भगवान भोले बाबा, माता पार्वती कथा का श्रवण कराया. माता पार्वती ने प्रश्न किया कि भगवान राम का अवतार क्यों होता है, तो भगवान भोले बाबा ने बताया कि राम कथा से जगत के जीवों को परम सुख मिलता है. जय और विजय को जब श्राप मिला था, तब प्रभु ने श्रीराम अवतार लिया था. कहा श्रीराम जन्म के लिए अनेक परम विचित्र थे. कहा भोले बाबा ने माता पार्वती को पहली कथा सुनाई कि नारद भक्ति ने भगवान को मानव होने का श्राप दिया, दूसरी कथा राजा प्रताप भानु की श्रवण करेंगे, जिसमें प्रताप भानु को ब्राह्मणों का श्राप लगा था. राजा प्रताप भानु रावण बने थे और तीसरी कथा उन्होंने श्रवण कराई श्री राजा मनु और सतरूपा की दोनों ने तपस्या की. उनसे भगवान ने प्रसन्न होकर के कहा कि वरदान मांगो. इन दोनों ने वरदान मांगा कि आप हमारे यहां पुत्र रूप में आए और हम आपकी लीलाओं का दर्शन करें, तब भगवान उनके यहां राम के रूप में प्रकट हुए. मुख्य यजमान तरुण गुप्ता और आशा गुप्ता ने आरती और सभी ब्राह्मणों को तिलक लगाकर सम्मान किया. मौके पर आयोजन समिति के मोहन बर्मन, नित्य गोपाल सिंह, प्रभु मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है