मिहिजाम में बंद आवास से लाखों की चोरी

रूपनारायणपुर के दुर्गा मंदिर रोड पर एक बंद आवास को बदमाशों ने निशाना बना कर लाखों रुपये के जेवरात व कीमती साड़ियां समेत करीब डेढ़ लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

By BINAY KUMAR | October 9, 2025 10:39 PM

मिहिजाम. रूपनारायणपुर में घरों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. पुलिस की पकड़ से बदमाश दूर हैं. रूपनारायणपुर के दुर्गा मंदिर रोड पर एक बंद आवास को बदमाशों ने निशाना बना कर लाखों रुपये के जेवरात व कीमती साड़ियां समेत करीब डेढ़ लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की यह घटना सुभाष तिवारी नामक एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के आवास पर हुई है. सुभाष तिवारी सात अक्टूबर को नाला के सालकुंडा स्थित अपने रिश्तेदार के घर गये थे. 9 अक्टूबर की सुबह उन्हें पड़ोसियों से सूचना मिली कि मकान में चोरी की घटना हो गयी है. सूचना पर सुभाष तिवारी अपनी पत्नी वीणा देवी के साथ रूपनारायणपुर आवास पहुंचे. यहां घर की हालात देख पत्नी वीणा देवी फूट-फूट कर रोने लगी. चोरों ने मकान के सभी कमरों की तलाशी लेकर घर में रखे सामान को बिखेर दिया था. बताया कि लगभग 6 भरी सोने के गहने, डेढ़ लाख रुपये नगद व कई कीमती साड़ियां चुरा ली गयी हैं. आभूषणों में उनकी बेटी के गहने भी थे. सुभाष तिवारी ने पुलिस को बताया कि सिर्फ एक रात के लिए विशेष पूजा के अवसर पर नाला के सालकुंडा गांव गये थे. घटना की सूचना मिलने पर रूपनारायणपुर पुलिस ने मौके से पहुंच कर अपनी पड़ताल आरम्भ कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रूपनारायणपुर इलाका अब बड़ी आबादी वाला क्षेत्र में तब्दील हो गया है. लोगों ने इलाके में सीसीटीवी स्थापित करने तथा पुलिस की गश्त तेज करने की मांग की है. लगातार हो रही चोरी की घटनाएं तथा इसका उद्भेदन नहीं होने से लोग अपनी सम्पत्ति की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित नजर आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है