400 मीटर दौड़ में लबोसान, सूरज व सतबिंद ने मारी बाजी

जामताड़ा. रघुनाथपुर गांव में मेरा युवा भारत जामताड़ा ने स्वामी विवेकानंद युवा क्लब दुलाडीह के सहयोग से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया.

By UMESH KUMAR | October 16, 2025 9:32 PM

प्रतिनिधि, जामताड़ा रघुनाथपुर गांव में मेरा युवा भारत जामताड़ा ने स्वामी विवेकानंद युवा क्लब दुलाडीह के सहयोग से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया. आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति रुचि जगाना और उन्हें प्रोत्साहित करना था. उद्घाटन वार्ड मेंबर धनेश्वर हांसदा और मांझी बाबा सुसमाचार हांसदा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. प्रतियोगिता में फुटबॉल, कबड्डी और एथलेटिक्स का आयोजन हुआ. फुटबॉल मुकाबले में चार टीमों ने भाग लिया. फुटबॉल का फाइनल मुकाबला आरके रघुनाथपुर और आरबीएफसी बटकोअ टोला के बीच हुआ, जिसमें आरके रघुनाथपुर विजेता रहा, जबकि आरबीएफसी बटकोअ टोला उपविजेता रहा. 400 मीटर दौड़ में लबोसान हांसदा ने प्रथम, सूरज मरांडी ने द्वितीय और सतबिंद मुर्मू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, 200 मीटर दौड़ में मोनिका मुर्मू ने प्रथम, बहाली हांसदा ने द्वितीय और बासोनी मुर्मू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर दीपक कुमार राउत, गोपाल सोरेन, लखीराम हेंब्रम, सिकंदर हेंब्रम, मिथुन महतो, सुरेश मिस्त्री आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है