चित्तरंजन में कुशवाहा सेवा समिति ने मनायी कुश जयंती

कुश जयंती के अवसर पर कुशवाहा सेवा समिति चित्तरंजन की ओर से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान कुश की आराधना और आरती से हुई.

By BINAY KUMAR | August 24, 2025 11:21 PM

जामताड़ा. रेलनगरी चित्तरंजन के फतेहपुर एरिया कमेटी के सामुदायिक भवन में कुश जयंती के अवसर पर कुशवाहा सेवा समिति चित्तरंजन की ओर से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान कुश की आराधना और आरती से हुई. मुख्य अतिथि चित्तरंजन रेल कारखाना के उप मुख्य सतर्कता अधिकारी रवीन्द्र कुमार वर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने की. जबकि संचालन शिक्षक विद्या सागर और भवेश कुमार ने किया. समिति के सचिव परमात्मानंद वर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. मौके पर मुख्य अतिथि आरके वर्मा, विशिष्ट अतिथि सहायक विद्युत अभियंता सत्येन्द्र मौर्य, सीआईबी के सब-इंस्पेक्टर सुधीर कुमार समेत कई गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कविता पाठ से हुई. बच्चों के लिए नृत्य, भाषण और फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता तथा महिलाओं के लिए अंत्याक्षरी एवं श्रीमान-श्रीमती भाग्यशाली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि आरके वर्मा ने कहा कि कुशवाहा समाज को शिक्षा और संस्कार के माध्यम से नई ऊँचाइयां हासिल करनी चाहिए. उन्होंने समाज के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए सम्राट अशोक, चंद्रगुप्त मौर्य और गौतम बुद्ध जैसे महान विभूतियों को याद किया. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. साथ ही अंकित चंद्र को नीट परीक्षा में सफलता हासिल करने पर सम्मानित किया गया. समिति ने नए सदस्य प्रिंस कुमार, अनिकेत कुमार और वरुण कुमार का भी स्वागत किया. धन्यवाद ज्ञापन सचिव परमात्मानंद वर्मा ने किया. मौके पर संगठन सचिव अनूप लाल महतो, उपाध्यक्ष सुशेन कुमार, कोषाध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है