क्रिकेट में कोयडीहा की टीम ने रामनगर को हराया

मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर प्रखंड के रामनगर गांव में स्वतंत्रता दिवस पर यदुवंशी फ्यूल्स की ओर से आयोजित दो दिवसीय नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट में कोयडीहा की टीम ने रामनगर को शिकस्त दी.

By UMESH KUMAR | August 16, 2025 10:18 PM

मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर प्रखंड के रामनगर गांव में स्वतंत्रता दिवस पर यदुवंशी फ्यूल्स की ओर से आयोजित दो दिवसीय नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट में कोयडीहा की टीम ने रामनगर को शिकस्त दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामनगर ने 76 रन बनाए, जबकि 7.5 ओवर में ही कोयडीहा की टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया. विजेता तथा उपविजेता टीम को पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर विनोद यादव व क्षेत्र के समाजसेवी दीनदयाल ओझा ने संयुक्त रूप से नकद राशि देकर पुरस्कृत किया. अंपायरिंग क्रमशः दीनदयाल ओझा तथा बाबूलाल कौल ने की. कॉमेंटेटर नरेश राय और स्कोरर सोनू साह को राजेश तिवारी और अमरनाथ मिश्रा ने पुरस्कार देकर नवाजा. कार्यक्रम का संचालन नरेश राय ने किया. मौके पर कन्हैया ओझा, संजय ओझा, मनमोहन तिवारी, पंकज सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है