केवीके में कार्यशाला का किया गया आयोजन

ज्रेडा के प्रतिनिधि प्रभाकर झा ने ऊर्जा व जल संरक्षण पर प्रशिक्षण दिया गया

By Prabhat Khabar | April 30, 2024 12:12 AM

जामताड़ा. कृषि विज्ञान केंद्र, जामताड़ा में झारखंड नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (ज्रेडा) की ओर से कृषि क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण व उपयोग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. ज्रेडा के प्रतिनिधि प्रभाकर झा ने ऊर्जा व जल संरक्षण पर प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने सिंचाई एवं अन्य गतिविधियों के लिए पानी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा द्वारा संचालित एक ऊर्जा कुशल समाधान पीएम कुसुम योजना के कंपोनेंट, ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न तकनीक आदि की जानकारी दी. मौके पर तिलकामांझी कृषि महाविद्यालय गोड्डा अमृत झा ने कृषि में प्राकृतिक संसाधन संरक्षण पर प्रकाश डाला. कृषि वैज्ञानिक डाॅ संजीव कुमार ने कृषि में उपयोग होने वाले मशीनों के उपयोग में ऊर्जा संरक्षण की बारीकियों को बताया. इस कार्यशाला में कृषक मित्रों, एफपीओ के प्रतिनिधियों के अलावा जिले के विभिन्न भागों से 55 कृषकों ने भाग लिया. किसान अचिंत विश्वास को सम्मानित किया गया. वहीं कार्यशाला के दौरान किसानों ने अपने विचार एवं समस्याएं को रखी. जिसका मौके पर समाधान किया गया. कार्यक्रम का संचालन डा. सुप्रिया सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version