Jharkhand Crime News: डायन-बिसाही में जामताड़ा में बुजुर्ग महिला की सिर व प्राइवेट पार्ट काटकर हत्या

Jharkhand Crime News: मृतका के पुत्र श्रवण बास्की ने बताया कि डायन होने के शक में कुछ वर्षों पूर्व ग्रामीणों ने महिला के साथ मारपीट की थी. पंचायती के बाद मामला शांत हुआ था. इस कारण थाना में इसकी शिकायत नहीं की गई थी. 29 जून की रात महिला बेटी के घर सोने के लिए निकली थी. इसके बाद शव बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2022 11:35 AM

Jharkhand Crime News: जामताड़ा जिले में अपनी बेटी के घर रात में सोने के लिए घर से निकली लापता महिला का सिर व प्राइवेट पार्ट कटा शव चालना गांव के समीप बराकर नदी किनारे से बरामद किया गया. मृतका की पहचान सुखोदी हेंब्रम (55 वर्ष) के रूप में हुई है. महिला धोबना गांव के करमा डंगालपाड़ा टोला की रहनेवाली थी. मृतका के पुत्र श्रवण बास्की ने गोतिया पर डायन-बिसाही होने के शक में हत्या का आरोप लगाया है. इस संबंध में जामताड़ा थाना में कांड सख्या 108- 2022 दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

29 जुलाई से थी लापता

मृतका के पुत्र श्रवण बास्की ने बताया कि डायन होने के शक में कुछ वर्षों पूर्व ग्रामीणों ने महिला के साथ मारपीट की थी. गांव में पंचायती के बाद मामला शांत हुआ था. पंचायती में ही फैसला हो गया था. इस कारण थाना में इसकी शिकायत नहीं की गई थी. 29 जून की रात महिला अपने घर से पड़ोस के रसिकडीह टोला बेटी के घर सोने के लिए निकली थी. महिला का दामाद सदर अस्पताल में भर्ती है. बेटी के घर में छोटे-छोटे बच्चे के कारण मृतका बेटी के घर रात में कई दिन से सोने जाया करती थी. 4 जुलाई सोमवार दोपहर को बराकर नदी मछली पकड़ने गए कुछ बच्चों ने देखा कि बालऊ में सियार किसी चीज को खोद रहा था. बच्चे जब नजदीक गयए तो देखा कि बालू में किसी को गाड़ा गया है और एक पैर बाहर निकला हुआ था. जिसे सियार नोंच रहा था. तभी बच्चों ने गांव में इसकी जानकारी दी, तो महिला के पुत्र श्रवण बास्की, बलदेव बास्की, बरदीनाथ बास्की ने गांव के लोगों को बताया. गांव के लोगों ने पुलिस को जानकारी देकर शव के पास जाने की बात कही. मौके पर पुलिस पहुंच शव को बाहर निकाला गया तो महिला के पुत्र ने शव की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

Also Read: Jharkhand Crime News: 3 बच्चों की मां ने सालभर पहले की थी दूसरी शादी, पति को इसलिए मार डाला, हुई अरेस्ट

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

अब्दुल रहमान ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है. मृतका के पुत्र के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Also Read: Rath Yatra 2022: हेरा पंचमी पर मां लक्ष्मी ने निभाई प्रभु जगन्नाथ के रथ भंगिनी की परंपरा, ये है मान्यता

रिपोर्ट : उमेश कुमार, जामताड़ा

Next Article

Exit mobile version