जेसीइआरटी ने शिक्षकों को दिया उत्कृष्ट प्रदर्शन का टास्क
जामताड़ा. जेसीइआरटी की ओर जिले के तीन उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन का टास्क दिया गया है.
संवाददाता, जामताड़ा. जेसीइआरटी की ओर जिले के तीन उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन का टास्क दिया गया है. स्कूलों को यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी विद्यार्थी का स्टूडेंट रेल परफॉरमेंस 33 से 40 फीसदी, 41 से 50 और 51 से 60 फीसदी में नहीं हो. सभी विद्यार्थियों की उपलब्धि स्तर 60 फीसदी से अधिक होना चाहिए. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय को यह सुनिश्चित करना है कि उनके विद्यालय में 50 प्रतिशत से कम स्कोर करने वाले बच्चों को रिमेडियल क्लास दिया जाय. अगस्त व सितंबर से सीएम एसओइ के प्रत्येक बच्चों का मासिक व्यक्तिगत इंट्री ई-विद्यावाहिनी में करनी है. सितंबर से प्रत्येक बच्चों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया जायेगा. जेसीइआरटी ने आदेश दिया है कि व्यक्तिगत चाइल्ड वाइज इंट्री का प्रावधान सभी स्तर के विद्यालयों के लिए उपलब्ध किया जाए. खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें सुधार करें. सभी शिक्षकों के आकलन के लिए वर्ष में दो बार उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. अर्द्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा विश्लेषण के बाद उन्मुखीकरण का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
