नवनिर्मित भवन में शिफ्ट हुआ आइटीडीए कार्यालय

जामताड़ा. समेकित जनजाति विकास अभिकरण कार्यालय अपने नव निर्मित भवन में शिफ्ट हो गया. इसका उद्घाटन डीसी कुमुद सहाय ने किया.

By UMESH KUMAR | April 30, 2025 10:20 PM

जामताड़ा. समेकित जनजाति विकास अभिकरण कार्यालय अपने नव निर्मित भवन में शिफ्ट हो गया. इसका उद्घाटन डीसी कुमुद सहाय ने किया. वहीं इस अवसर पर परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज एवं प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी अविश्वर मुर्मू ने बुके भेंटकर डीसी का स्वागत किया. इस दौरान अधिकारियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. वहीं डीसी ने अधिकारियों संग पूरे कार्यालय परिसर का भ्रमण कर जायजा लेते हुए सभी कर्मियों को निष्ठावान होकर कार्यों का ससमय निर्वहन करने का निर्देश दिया. कार्यालय में आने वाले प्रत्येक लाभुकों से सम्मानपूर्वक व्यवहार करने एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निष्पादन को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिया. वहीं परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज ने कहा कि पूर्व में समाहरणालय परिसर में ही यह कार्यालय संचालित हो रहा था, किंतु जगह की कमी के कारण कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. नए भवन में कार्यालय स्थानांतरित होने से कार्यालय में आने वाले लोगों के साथ साथ कार्यालय कर्मी को अपने कर्तव्य निर्वहन में काफी सहूलियत होगी. मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी, डीएओ लव कुमार, डीआईओ संतोष कुमार घोष, विनोद पासवान, मनोज सोरेन, ममता कुमारी, अविनाश तिवारी, आकाशदीप सिंह, विश्वजीत कुमार पाल, अमरजीत कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है