जयंती पर जामताड़ा में याद किये गये लौह पुरुष
जामताड़ा.जामताड़ा महाविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्ल भभाई पटेल की जयंती मनाई गयी.
प्रतिनिधि, जामताड़ा. जामताड़ा महाविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्ल भभाई पटेल की जयंती मनाई गई. प्रभारी प्राचार्य प्रो. कौशल, सभी शिक्षक सहित कर्मचारियों ने पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. प्रो. कौशल ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, संगठन क्षमता और दृढ़ इच्छाशक्ति से देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया. वे सच्चे अर्थों में राष्ट्रीय एकता के प्रतीक थे. कहा कि आज के युवाओं को सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए. महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों ने भी सरदार पटेल के जीवन एवं योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए. कहा कि सरदार पटेल की नीतियां और सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं, क्योंकि उन्होंने देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए जो मार्ग दिखाया, वही आज के भारत की नींव है. सभी शिक्षकों एवं कर्मियों ने सरदार पटेल के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया. सभी ने यह प्रतिज्ञा की कि वे देश की एकता, सद्भाव और प्रगति के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे. कार्यक्रम का संचालन डॉ काकोली गोराई ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो. महादेव चंद्र यादव ने दिया. समारोह के अंत में रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों एवं छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. पुलिस प्रशासन की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. बिजली ऑफिस से लेकर गांधी मैदान तक दौड़ लगाया गया. गांधी मैदान में एसपी राजकुमार मेहता ने सभी पुलिस पदाधिकारी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी. मौके पर साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, जामताड़ा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
