किसानों को फसल बीमा के लाभ की गयी जानकारी

मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर प्रखंड के मुरलीपहाड़ी चौक में सोमवार को बीएओ परेश चंद्र दास ने किसानों को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी दी.

By UMESH KUMAR | August 25, 2025 7:22 PM

मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर प्रखंड के मुरलीपहाड़ी चौक में सोमवार को बीएओ परेश चंद्र दास ने किसानों को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी दी. बताया कि यह बीमा योजना लाभकारी है. इस योजना के लिए किसानों को सिर्फ एक रुपये देना है. फसल बीमा प्रज्ञा केंद्र से ऑनलाइन हो रहा है, जो 31 अगस्त तक चलेगा. कहा कि बीमा की प्रीमियम राशि सरकार देती है. किसी भी प्रकार से फसल नष्ट होने पर बीमा करने वाली कंपनी क्षतिपूर्ति राशि देती है. मौके पर कुणाल भारती, शाखा प्रबंधक शशिकांत कुमार, प्रज्ञा केंद्र संचालक विक्की कुमार, ग्रामीण जावेद अंसारी, गणेश मंडल, पंचू मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है