भारत मछली उत्पादन में दूसरा बड़ा देश है : रितु रंजन
जिला मत्स्य पदाधिकारी रितु रंजन ने कहा कि भारत मछली उत्पादन में दूसरा बड़ा देश है. इस कारण यहां मछली पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है.
जामताड़ा. शहर के साहना स्थित मत्स्य कार्यालय में शुक्रवार को विश्व मात्स्यिकी दिवस मनाया गया. जिला मत्स्य पदाधिकारी रितु रंजन ने कहा कि भारत मछली उत्पादन में दूसरा बड़ा देश है. इस कारण यहां मछली पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है. बताया कि विश्व मत्स्य दिवस का मुख्य उद्देश्य दुनिया में मत्स्य पालन के स्थायी भंडार के महत्व को उजागर करना, छोटे पैमाने के मछली पकड़ने वाले समुदायों के मानवाधिकारों को मजबूत करना, मछली पकड़ने वाले समुदायों की कार्य स्थितियों में वास्तविक अंतर लाना और अवैध, अप्रतिबंधित और अनियमित मछली पकड़ने को खत्म करना है. इसमें मत्स्य पालक व पुराने व नए मत्स्य मित्रों को आमंत्रित किया गया था. उन्हें दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का लाइव दिखाया गया है. इसका उद्देश्य उन्हें मत्स्य कार्यालय की योजनाओं से अवगत कराना और मछली पालन को बढ़ावा देना था. इस दौरान नव चयनित मत्स्य मित्रों को प्रमाण पत्र दिया गया है. उन्हें उनके कार्य से अवगत कराया गया है. वह ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्य कार्यालय से जुड़े कार्यों को करेंगे. साथ ही लोगों को मछली पालन को बढ़ावा देने के प्रति प्रोत्साहन करेंगे. मौके पर मत्स्य प्रसार पदाधिकारी रमेंद्र सहाय, धनंजय कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
