विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ायें : एसडीइओ

जामताड़ा. जेबीसी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जामताड़ा में शनिवार को शिक्षक- अभिभावकों की बैठक हुई.

By UMESH KUMAR | September 13, 2025 10:16 PM

जेबीसी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षक-अभिभावकों की हुई बैठक संवाददाता, जामताड़ा. जेबीसी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जामताड़ा में शनिवार को शिक्षक- अभिभावकों की बैठक हुई. इस अवसर पर एसडीइओ सुरेश महतो मौजूद थे. उन्होंने बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. छात्र-छात्राओं की विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया. कहा कि अनुपस्थित रहने वाले बच्चे के माता-पिता को वर्ग शिक्षक उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करें. एसडीइओ ने विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर विस्तार से चर्चा की. कहा कि छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना विद्यालय की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. इसके लिए वर्ग-शिक्षक अपने-अपने कक्षाओं के अभिभावकों से निरंतर संवाद स्थापित करें तथा उन्हें बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रोत्साहित करें. कहा कि विद्यालय केवल ज्ञान का केंद्र नहीं है, बल्कि बच्चों के समग्र व्यक्तित्व विकास का माध्यम है. ऐसे में अभिभावकों की भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी कि शिक्षकों की. बच्चों की पढ़ाई, अनुशासन और व्यवहार पर अभिभावक और शिक्षक मिलकर निगरानी रखें. बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया, जिसमें विद्यालय में स्वच्छता, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में छात्रों की भागीदारी और बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने आदि शामिल है. अभिभावकों ने भी विद्यालय प्रबंधन के समक्ष अपनी राय और सुझाव रखे. एसडीइओ सुरेश महतो ने सभी शिक्षकों और अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास से ही बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा. मौके पर प्रभारी प्राचार्य एबीमाइल टुडू सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है