बस स्टैंड में अवैध रूप से कार की हो रही पार्किंग

जामताड़ा. बस स्टैंड में अवैध तरीके से प्राइवेट कार चालकों की ओर से महिला यात्रियों से अभद्र व्यवहार करने के मामले में बस एसोसिएशन ने एसपी व डीटीओ को आवेदन दिया है.

By UMESH KUMAR | April 25, 2025 10:02 PM

जामताड़ा. बस स्टैंड में अवैध तरीके से प्राइवेट कार चालकों की ओर से महिला यात्रियों से अभद्र व्यवहार करने के मामले में बस एसोसिएशन ने एसपी व डीटीओ को आवेदन दिया है. आवेदन में बस एसोसिएशन ने बताया है कि जामताड़ा बस स्टैंड में मात्र एक शौचालय है, जिसका इस्तेमाल वहां के यात्री करते हैं. शौचालय का ज्यादातर उपयोग महिला यात्री करतीं हैं, लेकिन शौचालय के गेट के आस-पास अवैध तरीके से प्राइवेट कार एवं स्कॉर्पियो दिन भर खड़ी रहती है. चालकों का शौचालय गेट के पास अड्डा बन चुका है, जहां वे बैठकर तास, जुआ खेलते रहते हैं. इस दौरान शौचालय आने वाले महिला यात्रियों के साथ अभद्र आचरण, व्यवहार का करते हैं, जिस कारण कई महिला यात्रियों को असहजता का सामना करना पड़ता है. बस एसोसिएशन ने बस स्टैंड में प्राइवेट कार एवं स्कॉर्पियो पड़ाव हटाने की मांग की है. मौके पर संतोष, प्रदीप सिंह, जिया, श्यामल पांडेय, दिलीप सिंह, अमर कुमार, प्रदीप कुमार,मनोज यादव आदि ने कार को बस पड़ाव से हटाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है