झारखंड में अवैध आर्म्स फैक्ट्री में रेड, अर्धनिर्मित पिस्टल जब्त, दो महिला गिरफ्तार, नौ के खिलाफ केस दर्ज

कोलकाता पुलिस की एसटीएफ व मिहिजाम पुलिस की संयुक्त छापामारी में बड़े पैमाने पर आर्म्स कारोबार का खुलासा हुआ है. मौके से 10 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद की गयी है. पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जबकि मौके से दो महिलाओं सबीना खातून व हसीना खातून को गिरफ्तार किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | October 15, 2022 9:06 PM

Jharkhand Crime News: झारखंड के जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र के शहरडाल में काफी समय से मकान के तहखाने में आर्म्स फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. आर्म्स के कारोबारी काफी लंबे समय से इसे अंजाम दे रहे थे, जबकि स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पायी थी. कोलकाता पुलिस की एसटीएफ व मिहिजाम पुलिस की संयुक्त छापामारी में बड़े पैमाने पर आर्म्स कारोबार का खुलासा हुआ है. मौके से 10 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद की गयी है. पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जबकि मौके से दो महिलाओं सबीना खातून व हसीना खातून को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिलाएं मुख्य आरोपियों की पत्नी हैं. मिहिजाम थाना में शनिवार को पुलिस निरीक्षक सुनील चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अवैध आर्म्स कारोबार का मुख्य आरोपी रियाज अंसारी उर्फ राजू तथा सरफराज उर्फ लालटू अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. कोलकाता एसटीएफ के हत्थे चढ़े हथियार तस्कार इम्तियाज अंसारी की निशानदेही पर पुलिस ने मिहिजाम में शाहजहां खान के दो मंजिला आवास पर छापामारी की थी. देर रात तक चले इस अभियान में पुलिस को पिस्टल बनाने के लिए मशीन सहित भारी संख्या में औजार व उपकरण हाथ लगे.

Also Read: Jharkhand Naxal News : नक्सलियों के खिलाफ गढ़वा के बूढ़ा पहाड़ पर चला सर्च ऑपरेशन, आईईडी बम बरामद

हथियार तस्करों की निशानदेही पर छापामारी

मिहिजाम थाना में शनिवार को पुलिस निरीक्षक सुनील चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कोलकाता एसटीएफ के द्वारा कुछ हथियार तस्करों की गिरफ्तारी से प्राप्त सूचना के आलोक में शहरडाल में शाहजहां खान के आवास में छापामारी व तलाशी ली गई. दो मंजिला मकान के तहखाने में एक आर्म्स फैक्ट्री पायी गयी. वहां लेद मशीन, रिलिंग मशीन, ग्राइंडिग मशीन सहित पिस्टल निर्माण की सारी व्यवस्थाएं थीं. 7 अर्धनिर्मित पिस्टल तथा हथियार निर्माण में प्रयुक्त होने वाले पार्ट्स व औजार बरामद किये गये हैं. बरामद 7 पिस्टल को कोलकाता पुलिस अपने साथ ले गयी है. इसी क्रम में सूचना के आलोक में शाहजहां खान के आवासीय परिसर के निकट एक खपरैल मकान में फिर से तलाशी के दौरान अर्धनिर्मित 3 पिस्टल व इसके पार्ट्स, एक रिलिंग मशीन तथा काफी संख्या में लोहे की पत्तियां बरामद की गई हैं.

हथियारों की डिलीवरी

राजू व लालटू तैयार हथियारों की डिलीवरी कोलकाता, चितरंजन रेलवे स्टेशन, धनबाद व बंगाल के कुछ शहरों में किया करते थे. पुलिस की पड़ताल में यह बात उभरकर सामने आयी है.

रिपोर्ट : उमेश कुमार, जामताड़ा

Next Article

Exit mobile version