सीएचसी व पीएचसी चार दिनों बाद स्वास्थ्य सेवाएं हुई बहाल

जामताड़ा. नारायणपुर सीएचसी में चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट करने वाले आरोपी रायडीह निवासी लक्ष्मण राय ने घटना के 13 दिनों बाद सोमवार को सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.

By UMESH KUMAR | September 15, 2025 8:59 PM

जामताड़ा. नारायणपुर सीएचसी में चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट करने वाले आरोपी रायडीह निवासी लक्ष्मण राय ने घटना के 13 दिनों बाद सोमवार को सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. यह घटना नवजात शिशु की मृत्यु के बाद हुई थी. इससे स्वास्थ्यकर्मी और चिकित्सकों में भारी आक्रोश व्याप्त था. आत्मसमर्पण के बाद झारखंड स्वास्थ्यकर्मी संघ (झासा) जामताड़ा ने अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. सीएचसी में हुई मारपीट की घटना से सदर अस्पताल समेत सभी सीएचसी व पीएचसी में चिकित्सा सेवा ठप पड़ी थी. सदर अस्पताल में प्रतिदिन 200 से अधिक मरीज प्रभावित हो रहे थे. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ डीसी मुंशी ने बताया कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अस्पताल में सोमवार से सामान्य चिकित्सा सेवा फिर से शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है