हरी मिर्च का भाव खुले बाजार में 150 रुपए किलो तक पहुंचा
जामताड़ा. जिले में लगातार बारिश की मार से लत वाली सब्जी की खेती पर प्रतिकूल असर पड़ा है, जिससे सब्जी ऊपजाने वाले किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ा है.
संवाददाता, जामताड़ा. जिले में लगातार बारिश की मार से लत वाली सब्जी की खेती पर प्रतिकूल असर पड़ा है, जिससे सब्जी ऊपजाने वाले किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ा है. बारिश की मार से ग्रामीण इलाके में लत वाली सब्जी की खेती चौपट हो गई है. इससे हरी साग-सब्जियों का भाव आसमान छू रहा है. सब्जी की कीमतों में भारी उछाल आने से हरी साग-सब्जी गरीबों की थाली से दूर होने लगा है. बता दें कि हरी मिर्च का खुले बाजार में कीमत 150 रुपये किलो तक पहुंच गई है. लत वाली सब्जियों में झींगा, करेला, नेनुआ, कद्दु, कोहड़ा, सेम आदि भी शामिल है. इसके अलावा हरी मिर्च, भिंडी, बरबटी, मूली, टमाटर, खीरा आदि की मौसमी सब्जी की खेती भी बरसात में प्रभावित हुई है. ग्रामीण क्षेत्रों में लत वाली सब्जियों की प्रचुर खेती होने से किसानों के पौ बारह हुआ करते थे, लेकिन बरसात में सब्जियों की खेती पर असर पड़ने से उनके समक्ष कई प्रकार की दिक्कत आ गयी हैं. लोकल सब्जियां नहीं के बराबर रहने से बाजार में सब्जियों का भाव आसमान छू रहा है. जामताड़ा प्रखंड के तालबेड़िया गांव के किसान रोबिन मिर्धा का कहना है कि अधिक वर्षा होने के कारण लत वाली सब्जियों के उत्पादन पर इसका प्रतिकूल असर पड़ा है. अत्यधिक बारिश के कारण पौधा निकलकर गल गया. दोबारा बीज डालकर बमुश्किल से पौधा तैयार भी हुआ तो लगातार बारिश ने उसे भी खत्म कर दिया. फिर भी उनलोगों ने हिम्मत नहीं हारी और लत वाली सब्जियां लगाई गई लेकिन अतिवृष्टि ने उसे चौपट कर दिया. धूप नहीं लगने से कीड़े मकोड़े ने भी सब्जियों के पौधे को नुकसान पहुंचाया. इससे उन सबको भारी नुकसान हुआ है. किसान रोबिन मिर्धा ने कहा कि इस समय तक मुली का पौधा तैयार हो जाता था. लेकिन इस साल बारिश के कारण अब तक मुली नहीं रोप सका है. जिससे आय पर भी प्रभाव पड़ेगा. जामताड़ा में सब्जियों के भाव : बाजार में सब्जियों के दाम आसमान पर हैं. जामताड़ा गांधी मैदान के समीप सब्जी विक्रेता रोहित मंडल बताया कि झींगा-80 रुपये, करेला 80 रुपये, हरी मिर्च 150 रुपये, ओल 100 रुपये, नेनुआ 60 रुपये, खखसा 80 रुपये, फूल गोभी 100 से 120 रुपये, खीरा लोकल 60 रुपये, भिंडी 60 रुपये, बैंगन 60 रुपये, परवल 60 रुपये, कुंदरी 40 रुपये, धनियां पत्ती 200 रुपये और कद्दू 30 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बाजार में उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
