बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने की युवक की जमकर पिटाई, अस्पताल में भर्ती

वैगनआर कार में सवार बिहार के तीन लोग दे रहे थे घटना को अंजाम, कई किमी पीछा कर एक को पकड़ा

By Prabhat Khabar | April 30, 2024 12:15 AM

नारायणपुर. थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव में बकरी चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पड़कर जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना सोमवार शाम की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के सुल्तानगंज निवासी मो सुलेमान, मो साकिर एवम भागलपुर निवासी मो आफताब गिरिडीह से वैगन आर कार में सवार होकर गोविंदपुर के लिए निकले थे. जहां होटल में खाना खाकर वापस बहादुरपुर -लोधरिया के रास्ते गिरिडीह के लिए जा रहे थे. इस दौरान तीनों ने जगह जगह कार रोककर विभिन्न स्थानों पर कुल छह बकरा-बकरियों को चुरा लिया. इसी दौरान नारायणपुर थाना क्षेत्र के बुटबेरिया,चम्पापुर में ग्रामीणों ने चोरी करते हुए देखा, तो वाहन का पीछा करने लगे. पीछा करते हुए ग्रामीणों ने वाहन को अहिल्यापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाटांड में रोका. इस दौरान मो सुलेमान और साकिर ग्रामीणों को चकमा देकर भाग निकले. जबकि वाहन चालक आफताब ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गये. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर चम्पापुर गांव लेकर आये, जहां ग्रामीणों ने पहले उनकी जमकर पिटाई की. इसके बाद नारायणपुर पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना मिलते ही थाना के सहायक सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार दलबल के साथ गांव पहुंचे एवम ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए व्यक्ति एवं बकरा बकरी लदा वैगनआर को अपने कब्जे में ले कर नारायणपुर थाना ले आई. वहीं, ग्रामीणों की पिटाई से मो आफताब को काफी चोटें भी आई. इसका उपचार सीएचसी नारायणपुर में किया जा रहा था. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जो जुटी हुई थी. क्या कहते हैं थाना प्रभारी ग्रामीणों की सूचना पर चम्पापुर गांव से बकरी चोरी के अभियुक्त को एक वैगनआर कार में बकरा-बकरी समेत पकड़ कर थाना लाया गया है. कार में तीन लोग थे. तीनों बिहार राज्य के बताये जा रहे है, जिसमें आफताब नामक एक व्यक्ति पकड़ा गया, जबकि इसके अन्य दो साथी ग्रामीणों को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहे. पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. मामले में अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिला है. लिखित शिकायत मिलते ही मामला दर्ज किया जायेगा व अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. – रंजीत प्रसाद गुप्ता, थाना प्रभारी नारायणपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version