10 दिवसीय गणेश महाेत्सव आज से, गांधी मैदान में बना भव्य पंडाल
जामताड़ा में दस दिनों तक गांधी मैदान में लगेगा मेला. 22वां गणेश महोत्सव के आयोजन को लेकर सारी तैयारी पूरी.
संवाददाता, जामताड़ा. 22वां गणेश महोत्सव के आयोजन को लेकर सारी तैयारी पूरी हो गयी है. बुधवार से पंडाल में गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की जाएगी. इसके बाद लगातार दस दिनों तक गांधी मैदान में भव्य मेला का आयोजन किया जायेगा. पूजा को लेकर समिति की ओर से गांधी मैदान में मंगलवार को बैठक की गयी. अध्यक्षता महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुक्ताराम दत्त ने की. इस दौरान महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. साथ ही तैयारी को अंतिम रूप देने पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान बताया कि 27 अगस्त से 5 सितंबर तक गणेश महोत्सव का आयोजन होगा. इसमें 4 सितंबर की रात को मेला के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. मेला प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. गणेश महोत्सव के दौरान मनोरंजन के लिए काफी सारे संसाधन मंगाये जा रहे हैं. मेला में निगरानी के लिए पुलिस बल के अलावा प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की भी नियुक्ति की जाएगी. महोत्सव समिति की कमेटी का भी विस्तार किया गया. कई लोगों को नयी जिम्मेवारी सौंपी गयी. बैठक में महोत्सव समिति के काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
