खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने की मिठाई दुकानों की जांच

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के सुभाष चौक बाजार के दो मिठाई दुकान पारस साह एवं दत्त मिष्ठान भंडार में सैंपल जांच अभियान चलाया गया.

By UMESH KUMAR | October 16, 2025 9:07 PM

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के सुभाष चौक बाजार के दो मिठाई दुकान पारस साह एवं दत्त मिष्ठान भंडार में सैंपल जांच अभियान चलाया गया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिंज ने गुरुवार को इन दोनों दुकानों में मिठाई, कोल्डड्रिंक, तेल आदि की जांच के लिए सैंपल लिया. बताया कि दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज और छठ पर्व के मद्देनजर करमाटांड़ बाजार में मिठाई दुकानों से जांच के लिए सैंपल लिया गया है. पदाधिकारी को दुकानों की जांच करते देखते ही कई मिठाई दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी. खाद सुरक्षा पदाधिकारी बाकी मिठाई दुकान को खुला न देखकर जामताड़ा वापस हो लौट गये. मौके पर खाद सुरक्षा पदाधिकारी के साथ कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है