रैयतों के लंबित मुआवजे का जल्द करें भुगतान : डीसी

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में रूपनारायणपुर से पोखरिया मोड़ तक पथ निर्माण परियोजना से आच्छादित मौजा में भू अर्जन से संबंधित मामले की समीक्षा हुई.

By UMESH KUMAR | August 8, 2025 7:38 PM

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में रूपनारायणपुर से पोखरिया मोड़ तक पथ निर्माण परियोजना से आच्छादित मौजा में भू अर्जन से संबंधित मामले की समीक्षा हुई. इस क्रम में उन्होंने विभिन्न मौजों से जुड़े रैयतों के लंबित मुआवजा भुगतान के बारे में जानकारी ली. रैयतों के लंबित मुआवजे राशि का भुगतान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया. साथ ही रूपनारायणपुर-पोखरिया पथ परियोजना के तहत शेष मौजों का पंचाट जल्द तैयार करने काे कहा. कहा, अगर कोई समस्या है तो हमें बताएं..मौके पर एसी पूनम कच्छप, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सत्यप्रकाश, साइट इंजीनियर ऋषिकेश नारायण आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है