प्रदेश मुख्यालय में लगेगी प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी : अमर बाउरी
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. सभी वर्ग के लोगों को प्रदर्शनी देखने के लिए आमंत्रित करना है.
संवाददाता, जामताड़ा. भाजपा जिला कार्यालय बुधुडीह में आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा को लेकर मंगलवार को जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने की. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, भाजपा प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा व सेवा पखवाड़ा प्रदेश अभियान टोली के सदस्य संजीव जजवाड़े सम्मिलित हुए. पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी प्रदेश मुख्यालय पर लगनी है. सभी वर्ग के लोगों को प्रदर्शनी देखने के लिए आमंत्रित करना है. उन्होंने कहा कि 18 सितंबर को जिले के दो विधानसभा क्षेत्र में बड़े कस्बा में भी प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है. प्रबुद्ध वर्ग संवाद 19-20 सितंबर को होना है. नमो मैराथन 21 सितंबर को होगा. 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए लोकल फ़ॉर वोकल का प्रचार-प्रसार किया जाएगा. दिव्यांग विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान 27-28 सितंबर को किया जाएगा. प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा ने कहा कि भाजपा ही पूरे देश में एकमात्र पार्टी है, जो सालों भर कार्यक्रमों, प्रकल्पों के माध्यम से समाज से कनेक्ट रहती है. बाकी दल सिर्फ चुनाव के समय ही सक्रिय रहते हैं. वहीं जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कार्यशाला में विषय प्रवेश करते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 अक्टूबर से सेवा पखवाड़ा का प्रारंभ होगा और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर समापन होना है. इस निमित्त अलग-अलग तिथियों को भिन्न-भिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. सेवा पखवाड़ा प्रदेश अभियान टोली के सदस्य संजीव जजवाड़े ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि जामताड़ा जिले के सभी कार्यकर्ता मिलकर सभी कार्यक्रमों को सफल बनाएंगे. इस अवसर पर अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया. कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री दिलीप हेंब्रम व धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री मितेश साह ने किया. मौके पर पूर्व कृषि मंत्री सत्यानन्द झा बाटुल, माधव महतो, संतन मिश्रा, विनोद मंडल, महेंद्र मंडल, अभय सिंह, सुकुमार सरखेल, रंजीत तिवारी, राम सिंह यादव, रीता शर्मा, मोहन शर्मा, सुजाता सिंह, कुणाल सिंह, आभा आर्या, कृष्णा महतो, अविता हांसदा, अर्जुन सोरेन, प्रकाश रजक, मौलाना रहमानी, गोपाल महतो सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
