जामताड़ा में प्रधानमंत्री मोदी जीवन कार्यकाल प्रदर्शनी का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी ने जामताड़ा बस स्टैंड पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत विशेष प्रदर्शनी आयोजित की। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के जीवन और उनके 11 वर्षों के कार्यकाल की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व राजेंद्र राउत और मोहन शर्मा ने किया, जबकि उद्घाटन अरविंद दास और रामानंद सिंह ने संयुक्त रूप से किया। जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने बताया कि इसका उद्देश्य गरीब परिवार के बच्चे के देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचने का संदेश देना है। भाजयुमो के मनीष दुबे ने रक्तदान, स्वच्छता, स्वास्थ्य शिविर और पौधारोपण जैसे कार्यों का जिक्र किया। भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री के जनकल्याणकारी कार्यों को जनता तक पहुंचाने पर जोर दिया।
संवाददाता, जामताड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जामताड़ा बस स्टैंड में एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के जीवन और उनके कार्यकाल से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं को दर्शाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व राजेंद्र राउत और मोहन शर्मा ने किया, जबकि उद्घाटन अरविंद दास और रामानंद सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने बताया कि 17 सितंबर से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत यह प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसका उद्देश्य लोगों को यह संदेश देना है कि एक गरीब परिवार का बच्चा भी देश के सर्वोच्च लोकतांत्रिक पद तक पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के विभिन्न कालखंडों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है. भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा कार्यकर्ता रक्तदान, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर और पौधारोपण जैसे कार्यक्रम चला रहे हैं. कार्यक्रम प्रभारी राजेंद्र राउत ने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से प्रधानमंत्री के जनकल्याणकारी कार्यों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है. भाजपा नेता सुनील हांसदा ने कहा कि प्रधानमंत्री के 11 वर्षों के स्वर्णिम कार्यकाल की गूंज आज पूरे विश्व में सुनाई दे रही है. प्रदर्शनी में इन उपलब्धियों को विस्तार से दर्शाया गया है. मौके पर कमलेश मंडल, मितेश शाह, विनोद मंडल, चंडी चरण दे, सुकुमार सरखेल, राजेश यादव, आभा आर्या, प्रदीप राउत, महेंद्र मंडल और कुणाल सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
