शिक्षण में विश्लेषण क्षमता व समस्या समाधान कौशल के समन्वय पर दिया बल
सेंट एंथोनी स्कूल में दो दिवसीय विषय आधारित कार्यशाला शुरू. उद्घाटन सत्र का संचालन विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ दुर्गादास भंडारी ने गणित विषय पर किया.

संवाददाता, जामताड़ा. नगर के सेंट एंथोनी विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में दो दिवसीय विषय-आधारित कार्यशाला शुरू हुई. इसका शुभारंभ विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ दुर्गादास भंडारी, निदेशक डॉ चंचल भंडारी एवं प्राचार्य अरूप कुमार यादव ने किया. बताया कि इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में शिक्षण पद्धतियों में नवाचार को प्रोत्साहित करना, गुणवत्ता में संवर्धन करना तथा विषयवस्तु की गहन और व्यावहारिक समझ को विकसित करना रहा. कार्यशाला के उद्घाटन सत्र का संचालन विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ दुर्गादास भंडारी ने गणित विषय पर किया. उन्होंने विषय की मूल अवधारणाओं को सहज रूप में प्रस्तुत करते हुए शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए विविध उपायों पर प्रकाश डाला. शिक्षण में तार्किकता, विश्लेषणात्मक क्षमता एवं समस्या-समाधान कौशल के समन्वय पर विशेष बल दिया. इसके उपरांत विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने विज्ञान विषय के विविध आयामों पर विचार साझा किया. उन्होंने विज्ञान शिक्षण को केवल सैद्धांतिक न रखकर उसे प्रयोगात्मक गतिविधियों, परियोजना आधारित अधिगम तथा दैनिक जीवन से जुड़ी अनुभूतियों से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया. अंग्रेज़ी भाषा पर केंद्रित सत्र का सशक्त संचालन विद्यालय की प्राचार्य अरूप कुमार यादव ने किया. उन्होंने भाषा शिक्षण में समसामयिक प्रवृत्तियों, व्यावहारिक अभिव्यक्ति एवं सृजनात्मक लेखन को बढ़ावा देने के उपायों पर विचार व्यक्त किया. वहीं उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कार्यशाला को अत्यंत लाभकारी एवं प्रेरणास्पद बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है