एडवर्ड्स इंग्लिश स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन
एसपी ने कहा कि खेलकूद जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है. पढ़ाई के साथ खेलों का समन्वय जीवन में अनुशासन और सफलता के नए आयाम स्थापित करता है.
जामताड़ा. एडवर्ड्स इंग्लिश स्कूल, जामताड़ा में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी राजकुमार मेहता ने झंडोतोलन कर खेल महोत्सव का उद्घाटन किया. उद्घाटन सत्र में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सामूहिक गान, स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. एसपी ने कहा कि खेलकूद जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है. पढ़ाई के साथ खेलों का समन्वय जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और सफलता के नए आयाम स्थापित करता है. उन्होंने जामताड़ा जैसे छोटे जिले में इतने उत्कृष्ट और व्यवस्थित खेल आयोजन की प्रशंसा की. खेल प्रतियोगिताओं में सेक रेस (कक्षा 4 बालक), स्पून एंड मार्बल रेस (कक्षा 4 बालिका), 100 मीटर दौड़ (कक्षा 5, 6, 7 एवं 10), इंटर हाउस रिले रेस (4×100 मीटर), इंटर हाउस टग ऑफ वार (कक्षा 10 बालक एवं बालिका) जैसे रोमांचक मुकाबले आयोजित किये गये. साथ ही कक्षा 4 व 5 की फ्लैग ड्रिल, कक्षा 6 की “फ्लाइट्स ऑफ फेंटेसी”, कक्षा 7 की “गोल्डन वेव्स ऑफ जॉय” तथा कक्षा 8 व 9 की जुंबा ड्रिल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि एसपी राजकुमार मेहता, सम्मानित अतिथि बीजू सैमुएल, विद्यालय सचिव संतोष थॉमस एवं डीडी भंडारी ने मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य एंथोनी रीस ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. मौके पर उप-प्रधानाचार्या पल्लवी डे, काउंसलर रीनू, कोऑर्डिनेटर अंजना घोष व ऋषिकेश सिंह सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
