मुख्यालय के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने फोल्डर किए वापस
32 प्वाइंट में सभी अभ्यर्थियों की जानकारी भी मांगी. साइंस के 50 और भाषा के 28 अभ्यर्थियों के नाम व फोल्डर शामिल. काउंसिलिंग में शामिल अभ्यर्थियों की धड़कनें बढ़ीं.
जामताड़ा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने अचानक कक्षा छह से आठ के लिए अनुशंसित सहायक आचार्यों की नियुक्ति के लिए भेजे गए फोल्डर को वापस मांग लिया है. राज्य मुख्यालय का आदेश मिलने के बाद शनिवार को ही जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से रांची को 78 सहायक आचार्य अभ्यर्थियों का फोल्डर वापस कर दिया गया है. इनमें साइंस के 50 अभ्यर्थियों व भाषा के 28 अभ्यर्थियों का नाम व फोल्डर शामिल हैं. प्रत्येक अभ्यर्थी की 32 प्वाइंट में जानकारी भी मांगी गयी है. काउंसिलिंग के बाद मिली सभी जानकारी राज्य मुख्यालय को भेज दी गयी है. फोल्डर वापस जाने के बाद अब अभ्यर्थियों की धड़कनें तेज हो गयी हैं. अभ्यर्थियों को यह जानकारी नहीं है कि फोल्डर व सूची वापस क्यों मांगी गयी है. बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के आधार पर नियुक्ति की अनुशंसा की गयी थी. जामताडा जिला को कक्षा छह से आठवीं के लिए साइंस व भाषा का फोल्डर मिला था. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी पत्र में कहा है कि आवश्यक कारणवश उपलब्ध करायी गयी सूची व फोल्डर की आवश्यकता है. वहीं नियुक्ति प्रक्रिया के लिए जिला कार्यालय की ओर से विभिन्न प्रक्रियाएं पूरी करते हुए काउंसिलिंग करायी गयी थी. इस संबंध में डीएसई विकेश कुणाल प्रजापति ने कहा कि विभाग से विज्ञान व भाषा के अभ्यर्थियों का फोल्डर मुख्यालय वापस लिया है. आगे के निर्देश पर कार्य किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
