हॉस्पिटल कॉलोनी में मोर के डिजाइन पर बनेगा दुर्गापूजा पंडाल
जामताड़ा. हॉस्पिटल कॉलोनी दुर्गापूजा समिति इस वर्ष अपने गौरवशाली 64वें वर्ष में प्रवेश कर रही है.
प्रतिनिधि, जामताड़ा. हॉस्पिटल कॉलोनी दुर्गापूजा समिति इस वर्ष अपने गौरवशाली 64वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. समिति ने भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल बनाने की तैयारी पूरी कर ली है, जिसकी थीम धार्मिक सौंदर्य से प्रेरित मनमोहक मोर के स्वरूप पर आधारित होगी. पंडाल की अनूठी सजावट श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित करेगी और पूजा स्थल को भक्ति, आस्था और सौंदर्य का केंद्र बना देगी. पूजा समिति के अध्यक्ष परमात्मानंद वर्मा ने बताया कि पंडाल निर्माण पर कुल 2.50 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं. इसके अलावा लाइट, साउंड और सजावट पर 50,000 रुपए तथा प्रतिमा निर्माण पर 30,000 रुपए का विशेष प्रबंध रखा गया है. इस प्रकार पूजा आयोजन का कुल बजट 4 लाख रुपए निर्धारित किया गया है. यह सुनिश्चित किया गया है कि आयोजन सुव्यवस्थित, सुरक्षित और भक्तों के लिए सुखद अनुभव प्रदान करने वाला हो. पंचमी के दिन पंडाल का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा. आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि श्रद्धालु निश्चिंत होकर पूजा का आनंद ले सके. साथ ही पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाएगी इससे आने वाले सभी श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के पूजा में शामिल हो सकेंगे. इस बार पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन भी होगा. इसमें संगीत, नृत्य और छोटे मेलों का समावेश रहेगा. पूजा का सबसे विशेष पहलू महाप्रसाद का वितरण है, जिसे सार्वजनिक रूप से किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु इसका लाभ ले सके. पूजा समिति के सचिव प्रभाकर कुमार, पेट्रोन डॉब. अशोक चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष नीरज कुमार पंकज, सहसचिव एलआर टुडू, अनिल रजक व सतीश कुमार, कोषाध्यक्ष नीलेश्वर मौर्या, सह कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह, पूजा सचिव सुभाष कुमार व खोखन दास, बनानी बनर्जी, शिव शंकर, सांस्कृतिक सचिव स्वप्न सेन, पूजा संग्राहक लालमणी व निताई मंडल, वॉलंटियर इंचार्ज आयुष गुप्ता, अंकेक्षक पंकज कुमार आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
