डीपीआरओ ने मंईयां कक्ष का किया उद्घाटन

महेशपुर. समग्र पंचायत उन्नति अभियान को लेकर डीपीआरओ प्रीतिलता मुर्मू मंगलवार को महेशपुर पहुंचीं.

By SANU KUMAR DUTTA | August 19, 2025 6:36 PM

महेशपुर. समग्र पंचायत उन्नति अभियान को लेकर डीपीआरओ प्रीतिलता मुर्मू मंगलवार को महेशपुर पहुंचीं. उन्होंने महेशपुर, सीलमपुर, धर्मखांपाड़ा, दमदमा व बड़कियारी पंचायत में मंईयां कक्ष, ऊर्जा कक्ष एवं वीडब्ल्यूएससी कक्ष का उद्घाटन किया. साथ ही सभी पंचायत भवनों में साफ सफाई, आंगनबाड़ी केंद्र, आवास योजना, पेंशन, मंईयां सम्मान योजना, राशन स्वास्थ्य, कालाजार, फाइलेरिया, मलेरिया, पौधरोपण को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. साफ-सफाई को लेकर सभी कर्मियों व मुखियाओं को शपथ भी दिलाई गयी. मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, सायेम अख्तर, जेइ संजय मुर्मू, सचिव, मुखिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है