शिविर में दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान
कुंडहित. ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर मंगलवार को कुंडहित प्रखंड कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया.
कुंडहित. ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर मंगलवार को कुंडहित प्रखंड कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बीडीओ जमाले राजा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उजाला मुर्मू ने स्वयं रक्तदान किया. प्रखंड कार्यालय पहुंचे लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया. अधिकारियों के प्रयास से डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में सहायक अभियंता संदीप सोरेन, एनजीओ प्रगति रीजनल सोशल डेवलपमेंट के सचिव विजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मुस्ताक शेख, मुख्तार अली खान, निखिल माजी आदि शामिल रहे. मौके पर बीडीओ जमाले राजा ने कहा कि रक्त की जरूरत किसी को भी कभी भी पड़ सकता है. ऐसे में रक्त संग्रहित रहे यह हम सभी का प्रयास होना चाहिए. मौके पर एमपीडब्ल्यू सलीम खान, बीएफटी अनंत मंडल, देवराज तिवारी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
