जिले के मध्य विद्यालयों को गणित व विज्ञान के मिलेंगे 50 शिक्षक

जामताड़ा. जिले के मध्य विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है, जल्द ही स्कूलों को विज्ञान व गणित के शिक्षक मिलेंगे.

By UMESH KUMAR | August 6, 2025 9:07 PM

संवाददाता, जामताड़ा. जिले के मध्य विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है, जल्द ही स्कूलों को विज्ञान व गणित के शिक्षक मिलेंगे. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जामताड़ा के लिए 50 विज्ञान व गणित के शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा की है. उक्त अभ्यर्थियों का फोल्डर जिला कार्यालय को भेज दिया है. अब इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया जिलास्तर पर शुरू होगी. जानकारी के अनुसार, स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से जारी एसओपी के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी. इसके बाद जिलास्तर पर गठित काउंसेलिंग की टीम काउंसेलिंग करेगी. संपूर्ण काउंसेलिंग की प्रक्रिया अपर जिला दंडाधिकारी या समकक्ष पदाधिकारी की निगरानी में होगी. डीसी नोडल पदाधिकारी नामित करेंगे. पर्याप्त संख्या में जांच दल का गठन किया जायेगा. प्रत्येक दल में कम से कम तीन पदाधिकारी/कर्मी शामिल रहेंगे. दो कर्मियों को जवाबदेही देते हुए हेल्पलाइन सेल भी गठन किया जायेगा. काउंसिलिंग पूरी होते ही होगी नियुक्ति : डीएसइ मध्य विद्यालयों के लिए विज्ञान व गणित के 50 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से जिला कार्यालय को निर्देश मिला है. सभी प्रक्रियाएं जल्द पूरी की जायेगी. – विकेश कुणाल प्रजापति, डीएसइ, जामताड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है