मुआवजा देने के लिए रैयतों के वंशजों को खोज रहा विभाग

जामताड़ा. मिहिजाम के कानगोई में रेल ओवरब्रिज निर्माण को लेकर भू-अर्जन विभाग जमीन अधिग्रहण कर रहा है.

By UMESH KUMAR | May 23, 2025 10:10 PM

संवाददाता, जामताड़ा. मिहिजाम के कानगोई में रेल ओवरब्रिज निर्माण को लेकर भू-अर्जन विभाग जमीन अधिग्रहण कर रहा है, लेकिन अधिग्रहित जमीन के रैयतों के वंशज को मुआवजा देने के लिए अब विभाग खोज रहा है. जानकारी के अनुसार आरओबी निर्माण के लिए 10 रैयतों की जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया गया. इसके करीब 50 वंशजों को मुआवजा राशि देनी है, लेकिन वर्तमान में वे मिहिजाम में निवास ही नहीं कर रहे हैं. इस कारण विभाग को राशि भुगतान करने में परेशानी हो रही है. जिला भूअर्जन पदाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि आरओबी निर्माण के लिए करीब 2.5 करोड़ रुपये मुआवजा भुगतान करना है. लेकिन रैयतों के वंशज बाहर निवास कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. अब संबंधित कंपनी को निर्माण शुरू करने को कहा गया है. रैयत के वंशज जब आयेंगे तो उन्हें राशि दी जायेगी. वहीं रूपनारायणपुर-पोखरिया एनएच निर्माण में जामताड़ा अंचल के 28 मौजा में जमीन अधिग्रहण करना है. इसके लिए अब तक 15 मौजा के आधे रैयतों में मुआवजा भुगतान हो गया है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अबतक 400 रैयतों को 4 करोड़ 80 लाख रुपये का भुगतान हो गया है. बताया कि 18 मौजा का पंचाट तैयार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है