पीडीएस दुकानदारों को निलंबन से मुक्त करने की मांग
डीलर एसोसिएशन ने डीसी व डीएसओ को मांग पत्र सौंपा. कहा कि सामने त्योहार आ रहा है. पूजा के पूर्व कमीशन भुगतान करने की मांग की.
संवाददाता, जामताड़ा. जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला शाखा की ओर से मंगलवार को डीसी रवि आनंद व डीएसओ कयूम अंसारी को मांग पत्र सौंपा. एसोसिएशन ने मांग की है कि जन वितरण दुकानदारों को एनएफएसए के तहत 10 माह एवं ग्रीन कार्ड का 22 माह से वितरण किए गए सामग्री खाद्यान्न का कमीशन भुगतान नहीं हो पाया है. हम सभी जन वितरण दुकानदार पैसों के अभाव में बच्चों की पढ़ाई, बूढ़े मां-पिता की दवाई, दुकान का खर्च चलाने में असमर्थ हो रहे हैं. कहा कि सामने त्योहार आ रहा है. इन सारी मजबूरी को देखते हुए पूजा के पूर्व कमीशन भुगतान करने की मांग की. कहा कि राशन वितरण के लिए स्मार्ट ई-पॉश मशीन उपलब्ध है. उसमें 4जी नेटवर्क सर्वर लगाने की मांग की गयी. ई-केवाईसी का प्रतिशत कम होने के कारण 14 दुकानदारों को निलंबित किया गया था. उन दुकानदारों का प्रतिशत अब 70% के ऊपर हो चुका है. उन दुकानदारों को अब निलंबन से मुक्त करने की मांग की. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी कयूम अंसारी ने एसोसिएशन को बताया कि जिन 14 दुकानदारों को ई केवाईसी के कारण निलंबित किया गया था. उनमें से अधिकतर दुकानदारों का निलंबन वापस ले लिया गया है और शेष दुकानदारों को निलंबन मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है. मौके पर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष शिरोमणि यादव, मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, सचिव अनिल गुप्ता, शंभू राय, तेजाउल अंसारी, बाबूमुनि सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
