अश्लील हड़कत के लिए आरोपी की बर्खास्तगी मांग
जामताड़ा. नारायणपुर प्रखंड के उमवि अमजोरा के सहायक अध्यापक उदय किशोर सिंह की बर्खास्तगी को लेकर मंगलवार को पंचायत स्तरीय अनुशासनिक समिति की बैठक हुई.
जामताड़ा. नारायणपुर प्रखंड के उमवि अमजोरा के सहायक अध्यापक उदय किशोर सिंह की बर्खास्तगी को लेकर मंगलवार को पंचायत स्तरीय अनुशासनिक समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीइइओ सरखेल मरांडी ने की. इस दौरान बीपीओ अनामिका हांसदा, मुखिया दुलारी हांसदा, शिक्षक उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से आरोपी सहायक अध्यापक को सेवा से बर्खास्त करने की अनुशंसा डीएसइ से करने का निर्णय लिया गया. विदित हो कि कुछ दिन पूर्व स्कूल की एक छात्रा के साथ अशोभनीय हरकत के मामले में ग्रामीणों ने आरोपी सहायक अध्यापक को पकड़कर उसकी पिटाई की थी. बाद में पुलिस के हवाले कर दिया था. इस घटना के बाद विद्यालय सहित गांवों में भारी आक्रोश फैल गया था. क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की थी. फिलहाल आरोपी सहायक अध्यापक जेल में बंद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
