ई विद्यावाहिनी में शून्य उपस्थिति वाले शिक्षकों का काटें एक दिन का वेतन : डीसी
जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मध्याह्न भोजन) योजना पर जिलास्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई.
प्रतिनिधि, जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में मंगलवार को डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मध्याह्न भोजन) योजना पर जिलास्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि जिले के सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालित है, जिसमें कुल नामांकित छात्र संख्या के विरुद्ध जून में बहुत कम आच्छादन है. डीसी ने विद्यालयों में बच्चों की कम उपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए लगातार अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के अभिभावकों को नोटिस भेजने का निर्देश दिया, साथ ही बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सभी विद्यालयों में छात्रों को एल्बेंडाजोल तथा आइएफए की गोली का सेवन कराने को कहा. डीसी ने जिले के विद्यालयों व आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों के ई विद्यावाहिनी एप में उपस्थिति की समीक्षा की. जून में जिन शिक्षकों की उपस्थिति शून्य है, उन सभी का एक दिन वेतन काटने का निर्देश दिया. कहा कि उपस्थिति से समझौता नहीं किया जायेगा. अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने अधिकारियों को यू-डाइस को अपडेट रखने का निर्देश दिया. साथ ही सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का प्रतिदिन रिव्यू करने का निर्देश दिया. डीसी ने मिड डे मील के तहत बच्चों को मिलने वाले मेनू, मात्रा एवं पौष्टिकता का मापदंड के अनुसार मध्याह्न भोजन का संचालन करना का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
