22 दिसंबर को संताल परगना स्थापना दिवस मनाने का लिया निर्णय
मांझी परगना सरदार महासभा की बैठक हुई. जामताड़ा जिले के सभी प्रखंडों के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित हुए.
जामताड़ा. मांझी परगाना सरदार महासभा जामताड़ा की बैठक प्रखंड सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता मांझी परगना सरदार महासभा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा ने की. बैठक में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सह मांझी परगना सरदार महासभा के संरक्षक सुनील कुमार बास्की, बीर मांझी सह कुंडहित प्रखंड अध्यक्ष हराधन मुर्मू, संताल समाज के जानकार लेबेन हांसदा, सेवानिवृत्त शिक्षक मुंशी हेंब्रम उपस्थित थे. बैठक में जामताड़ा जिले के सभी प्रखंडों के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित हुए. बैठक में पिछले दिनों मांझी परगना सरदार महासभा की ओर से जिले के सभी प्रखंडों में संताल सिविल रूल्स 1946, संताल जस्टिस रेग्युलेशन 1893 पर संशोधन के विरोध, पेसा कानून 1996 लागू करने एवं मांझी, पाराणिक, नाईकी, कुडाम नाईकी आदि पदधारियों को सम्मान राशि प्रदान करने के लिए आंदोलन की समीक्षा की गयी. समीक्षोपरांत 22 दिसंबर को संताल परगना स्थापना दिवस सह संताली भाषा विजय दिवस जामताड़ा गांधी मैदान में मनाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में पूरे जिले से मांझी पाराणिक समाज के बुद्धिजीवी हज़ारों की संख्या में शामिल होंगे. गांधी मैदान से पूरे बाजार होते हुए रैली के माध्यम से विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा. संताल परगना स्थापना दिवस पर संताल परगना के सभी जिले का पुनः नामकरण यानी संताल परगना जोड़ने की मांग की जाएगी. 24 दिसंबर को ग्राम सभा दिवस के रूप में गांव स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया. संतालों का सबसे बड़ा पर्व सोहराय 10 जनवरी को एक ही तिथि में पूरे जिले भर में मनाने के लिए जिले के संताल समाज के लोगों से अपील की गयी. बैठक में राज्य सरकार से मांग की गयी कि सोहराय की छुट्टी पांच दिन घोषित करें. जिला एवं प्रखंड स्तर की बैठक पूर्व में तय की गयी तारीख पर नियमित रूप से बैठक करने का निर्णय लिया गया. आगामी 22 दिसम्बर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी बैठक सभी प्रखंडों में तिथि तय की गयी. जिसमें फतेहपुर 5 दिसंबर, जामताड़ा 8 दिसंबर, नाला 9 दिसंबर, नारायणपुर 10 दिसंबर, करमाटांड़ 12 दिसंबर तथा कुंडहित 17 दिसंबर निर्धारित की गयी. बैठक में गांव एवं पंचायत स्तर की बैठक से संबंधित चर्चा की जाएगी. मौके पर महासभा के जिला उपाध्यक्ष महादेव हांसदा, सीताराम मुर्मू, जामताड़ा प्रखंड अध्यक्ष नाज़िर सोरेन, सचिव डॉक्टर सोरेन, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष सज्जन कुमार मुर्मू, सचिव संजीत हेंब्रम, करमाटांड़ प्रखंड अध्यक्ष राजेन हेंब्रम, सचिव लखिंद्र सोरेन, फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष मुंशी हेंब्रम, मांझी शिवलाल मुर्मू, मांझी मनोहरी हेंब्रम, मांझी दरोगा मुर्मू, जयंत हांसदा, मुलिंद बास्की आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
