कैंप कार्यालय में डीसी ने सुनी 15 लोगों की समस्याएं
जामताड़ा. सदर प्रखंड कार्यालय में डीसी रवि आनंद ने शनिवार को कैंप कार्यालय का आयोजन किया.
जामताड़ा. सदर प्रखंड कार्यालय में डीसी रवि आनंद ने शनिवार को कैंप कार्यालय का आयोजन किया. सदर प्रखंड से आए करीब 15 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याएं डीसी के समक्ष रखी. उन्होंने सभी समस्याओं को बारी बारी से सुन कर बीडीओ को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. फरियादियों ने बताया कि काफी दौड़ भाग करने पर भी अब तक पेंशन स्वीकृत नहीं हुआ है. डीसी के समक्ष एक दिव्यांग बच्ची अपने पिता के साथ आई थी. सभी की समस्या को सुनकर तत्काल बीडीओ को ऑन स्पॉट पेंशन स्वीकृति देने का निर्देश दिया. पेंशन से वंचित लाभुकों को उन्होंने ऑन स्पॉट पेंशन की स्वीकृति दी गई. डीसी, डीडीसी एवं निदेशक आइटीडीए ने लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति-पत्र दिया. मौके पर बीडीओ प्रवीण चौधरी सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
