डीसी ने राज्य स्थापना दिवस पर किया रक्तदान

जामताड़ा. झारखंड राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती) के उपलक्ष्य में सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

By UMESH KUMAR | November 12, 2025 7:16 PM

जामताड़ा. झारखंड राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती) के उपलक्ष्य में सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शुभारंभ उपायुक्त रवि आनंद, डीएफओ राहुल कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन आदि ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर उपायुक्त, डीएफओ सहित अन्य ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया. रक्तदान के बा उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान महादान है. इससे अनेकों जिंदगियां बचाई जा सकती है. उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वे समय-समय पर रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं. मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ निलेश कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है