डीसी-डीडीसी ने जयंती पर महात्मा गांधी को किया याद
जामताड़ा. महात्मा गांधी की जयंती पर डीसी रवि आनंद, एसपी राज कुमार मेहता, डीडीसी निरंजन कुमार महात्मा गांधी को दिया किया.
जामताड़ा. महात्मा गांधी की जयंती पर डीसी रवि आनंद, एसपी राज कुमार मेहता, डीडीसी निरंजन कुमार, निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार आदि ने गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. डीसी ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के बल पर विश्व को नयी दिशा दी. उनका जीवन हमें सत्य, सेवा, त्याग और अनुशासन की सीख देता है. हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में शांति और भाईचारे का वातावरण स्थापित करना चाहिए. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि गांधीजी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें और स्वच्छता, सादगी एवं ईमानदारी को जीवन का मूल मंत्र बनाएं. युवा उनके विचारों का पालन कर हीं हम एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं. मौके पर डीएसओ कयूम अंसारी, डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति, सीओ अविश्वर मुर्मू, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा सोमा खंडैत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
